Oppo के दो फोन Find X8 Series हुए भारत में लॉन्च, Hasselblad कैमरा सिस्टम से हैं लैस, एवं पावरफुल प्रोसेसर 

By
On:
Follow Us
punecolleges

Find X8 Series : ओप्पो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में आधिकारिक तौर पर Find X8 Series लॉन्च की हैं। इस सीरीज के अंतर्गत दो अलग-अलग वेरिएंट वाला Find X8 , Find X8 Pro शामिल की गई हैं । इस ओप्पो के नए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 का प्रोसेसर क्वाड कोर प्रोसेसर , एंड्रॉयड 15 एवं ColorOS 15 के साथ साथ क्विक चार्जिंग सपोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल की गई हैं।

ऐसे में अगर आप ओप्पो का नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं,  तो Find X8 Series आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होगा। इस फोन में कई सारे प्रीमियम फीचर्स कम कीमत के साथ उपलब्ध करवाई गई हैं ,जो कि उपभोक्ताओं के बीच अच्छी खासी पकड़ बनाए हुए हैं। ‌ ओप्पो कंपनीकी ओर से Find X8 Series को ग्लोबली लॉन्च किया गया हैं।

Find X8 Series फीचर्स ( Find X8 Series Features )

Find X8 Series में 16GB 512 जीबी स्टोरेज मिलने वाली हैं । इसके अलावा इस फोन को एंड्रॉयड 15 बेस्ड बनाया गया हैं । इस फोन में डुअल नैनो सिम कनेक्टिविटी के साथ-साथ 6.59 इंच का डिस्प्ले 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध करवाई गई हैं । इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी ऑक्टा कोर 99400 प्रोसेसर दिया गया हैं ,जो कि विशेष कर मल्टीटास्किंग एवं गेमिंग के आधार पर डिजाइन किया गया हैं । इसके अलावा इस फोन में 512gb का इनबिल्ट स्टोरेज स्पेस दिया गया हैं।

ऐसा स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी प्राइमरी कैमरा एवं 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया हैं । इस फोन में डिस्पले फिंगरप्रिंट के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग एवं रिवर्स चार्जिंग जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलने वाली हैं। ऐसे में कुल मिलाकर ओप्पो का यह नया सीरीज प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ बेहतरीन लुक के कारण लोगों के भी चेक अलग प्रकार बनाई हुई हैं।

Find X8 Series बैटरी 

Oppo की ओर से Find X8 Series वाले स्मार्टफोन में अलग-अलग बैटरी वेरिएंट उपलब्ध करवाई गई है। Find X8 में 5630 mAH की बैटरी दी गई है इसके अलावा इसमें 80 वाट का सुपर फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी वाला चार्जर के साथ-साथ 50 वाट का नॉर्मल चार्ज दिया गया है। इसके अलावा Find X8 Pro में 5910 mAH की बैटरी 80 वॉट फास्ट चार्जिंग एवं 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग एवं वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध करवाई गई है। इस फोन को 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। 

Find X8 Series कैमरा 

Find X8 Series वाले स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी कैमरा 120 डिग्री व्यू के साथ-साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइट लेंस एवं 3X जूमिंग कैपेसिटी एवं 50 मेगापिक्सल का सोनी टेलीस्कोपिक फोटो के लेंस दिया गया हैं, जो कि खास करके बेहतरीन ऑडियो एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बनाया गयाहै। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा एआई फीचर्स के साथ दी गई हैं ,जो कि बेहतरीन सेल्फी कैप्चर के लिए खास करके डिजाइन किया गया हैं।

Find X8 Series कीमत 

ओप्पो कंपनी की ओर से Find X8 Series को आधिकारिक तौर पर ओप्पो स्टोर के साथ-साथ फ्लिपकार्ट एवं अन्य रिटेल स्टोर एवं ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर लॉन्च की गई हैं ,जहां से ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। Find X8 को भारतीय बाजार में दो अलग-अलग रैम वेरिएंट 12gb 256 जीबी एवं 16GB 512gb में लॉन्च की गई हैं । ऐसे में 12gb 256gb वाले वेरिएंट का कीमत 69999 रुपए, वही 16gb 512gb इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79999 रुपए निर्धारित की गई है। 

इसके अलावा Find X8 Pro को 16gb 512gb इंटरनल स्टोरेज के साथ 99999 में लॉन्च की गई हैं। ऐसे में आप इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10% तक के अधिक छूठ के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से कई सारे आकर्षक ऑफर एवं कैशबैक ऑफर उपलब्ध करवाई गई है।

For Feedback - punecollegesweb@gmail.com
punecolleges

Leave a Comment