बैटरी को खराब करती हैं , ऐ 5 आदतें, भूलकर भी न करें ये गलतियां | Battery Saver ideas

By
On:
Follow Us
punecolleges

Battery Saver ideas : अगर आप भी अपने फोन को बार-बार चार्ज करते हैं , तो ऐसे में आपके लिए यह जानकारी काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला हैं । कई सारे ऐसे लोग हैं, जो कि जानकारी के अभाव में अपने स्मार्टफोन का बैटरी समय से पहले ही खराब कर लेते हैं। ऐसे में अगर आपको भी स्मार्टफोन बैटरी को लॉन्ग टर्म चलाने के बारे में जानकारी मिले, तो आप बैटरी खराब होने से बचा सकते हैं। 

आज के समय में कई सारे ऐसे तरीके उपलब्ध हैं ,जिनका उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन के बैटरी को खराब होने से बचा सकते हैं। कई सारे ऐसी आदतें हैं जिनमें आप छोटी बड़ी बदलाव करके अपने स्मार्टफोन के बैटरी को बेहतरीन बैकअप के साथ-साथ लॉन्ग टर्म तक चला सकते हैं, तो ऐसे में अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं , तो आपको भी बैटरी खराब होने से बचने के इन तरीकों के बारे में जानना चाहिए, ताकि आपका स्मार्टफोन के बैटरी भी लंबे समय तक चल सके।

बैटरी को खराब करती हैं, ऐ 5 आदतें ( Battery Saver ideas )

बैटरी को लॉन्ग टर्म चलने एवं बेहतरीन बैकअप देने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं , तब जाकर हमारा बैटरी सही तरीके से परफॉर्मेंस दे पाती हैं । ऐसे में आपको अपने बैटरी का ध्यान रखने के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा जैसे कि बैटरी को 100 परसेंट तक चार्ज ना करें , बैटरी को ओवरनाइट चार्ज पर लगाकर ना छोड़े,  बैटरी पूरी तरफ से खत्म होने के बाद ही चार्जिंग पर लगाएं , सस्ते चार्जर का प्रयोग ना करें।

इन तरीकों का उपयोग करके आप अपने बैटरी को खराब होने से बचा सकते हैं। आप इन सही आदतों का इस्तेमाल करके अपने बैटरी को अच्छी लाइफ दे सकते हैं अन्यथा आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप भी स्मार्टफोन यूजर्स हैं ,तो आप इस जानकारी को विस्तार से जान सकते हैं ताकि आप भी अपने बैटरी को खराब होने से बचा सकें।

बैटरी को 100  परसेंट तक चार्ज ना करें 

अक्सर लोग अपने बैटरी को हंड्रेड परसेंट तक चार्ज कर लेते हैं, ताकि बैटरी लंबे समय तक चल मगर बैटरी को बिल्कुल भी 100% चार्ज नहीं करना चाहिए।  इससे हमारे स्मार्टफोन के बैटरी को काफी नुकसान होता हैं । इससे बैटरी का लाइफ साइकिल बहुत जल्द समाप्त होने लगती हैं , हमें हमेशा बैटरी को 80% तक ही चार्ज करना चाहिए यानी कि कम से कम 20% तक बैटरी को खाली रखना चाहिए, तब जाकर हमारा बैटरी काफी लंबे समय तक चला सकता है।

चार्जर को सॉकेट में ऑन करके ना छोड़े 

अगर आप अपने स्मार्टफोन को चार्ज करते समय चार्जर को सॉकेट में लगाकर रखते हैं , तब जाकर आपका स्मार्टफोन चार्ज होता हैं । मगर चार्जिंग कंप्लीट होने के बाद भी अक्सर लोग अपने चार्जर को सॉकेट में लगाकर छोड़ देते हैं,  जिस कि हिट ट्रांसफार्मर रिलीज होकर धीरे-धीरे जमा होने लगती हैं । इसके कारण आपका चार्जर की चार्जिंग कैपेसिटी काम हो जाती है। 

बैटरी को पूरी तरीके से खत्म होने दे 

अपने स्मार्टफोन के बैटरी को बिल्कुल 10% से कम होने के बाद ही चार्ज पर लगाएं । ऐसे में आपका बैटरी काफी लंबे समय तक चलेगा अन्यथा अगर आप लिथियम आयन बैटरी उपयोग में करते हैं और आप बार-बार चार्ज या फिर अत्यधिक चार्ज होने के बाद चार्जिंग पर लगाते हैं, तो ऐसे में बैटरी का पावर कम होने लगता हैं । ऐसे में आप अपने बैटरी को 10% से कम होने के बाद ही चार्जिंग पर लगाएं।

फोन को ओवर चार्जिंग पर ना छोड़े 

कई सारे लोग अक्सर अपने फोन को चार्जिंग पर लगाकर कोई काम करने लगते हैं या फिर सो जाते हैं। ऐसे में फोन अक्सर ओवर चार्ज होने लगता हैं यानी कि हंड्रेड परसेंट चार्ज होने के बाद भी अगर फोन का चार्जिंग सॉकेट लगा हुआ हैं ,तो ऐसे में फोन ओवर चार्ज होता हैं । इससे बैटरी काफी नुकसान होता है लॉन्ग टर्म में इससे आपकी बैटरी बैकअप कम होगी , इससे के अलावा बैटरी पर भी काफी प्रभाव देखने को मिलता है। 

सस्ते चार्जर प्रयोग ना करें 

अगर आप अपने स्मार्टफोन के बैटरी का लाइफ बढ़ाना चाहते हैं , तो ऐसे में आप सस्ते चार्जर का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें सस्ते चार्जर का प्रयोग आपके लिए काफी हानिकारक साबित होगा । इससे आपकी बैटरी को कम या फिर ज्यादा वोल्टेज मिलेगी , जिससे कि आपका बैटरी बहुत जल्द ही खराब हो सकती हैं । ऐसे में आप हमेशा ब्रांडेड चार्जर का उपयोग करके ही अपने स्मार्टफोन को चार्ज करें।

For Feedback - punecollegesweb@gmail.com
punecolleges

Leave a Comment