Up Upchunav 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है। भले ही इन चुनावों से सरकार बदलने का कोई सीधा असर न हो, लेकिन इसे 2027 के विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी (सपा) ने इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
Up Upchunav 2024: सपा की सीटों पर भारी मतदान, बीजेपी की सीटों पर सुस्त रुझान
वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, सपा के कब्जे वाली कुंदरकी, करहल और कटेहरी सीटों पर बंपर मतदान देखा जा रहा है। वहीं, बीजेपी के कब्जे वाली खैर, फूलपुर और गाजियाबाद सीटों पर मतदान की रफ्तार धीमी है। इसके अलावा, आरएलडी की सीट पर मतदान संतोषजनक है, जबकि निषाद पार्टी की सीट पर अपेक्षाकृत कम वोटिंग हुई है।
हंगामों के बीच मतदान जारी
कुछ क्षेत्रों में चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ियां और विवाद भी सामने आए हैं। सीसामऊ, मीरापुर और कुंदरकी सीटों पर हंगामे हुए, जिन पर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर सवाल उठाए, जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
2022 के मुकाबले वोटिंग प्रतिशत
2022 के विधानसभा चुनाव में इन 9 सीटों पर औसतन 62.14% मतदान हुआ था। कुंदरकी सीट ने 71.26% के साथ सबसे ज्यादा वोटिंग दर्ज की थी, जबकि गाजियाबाद में सबसे कम 51.77% मतदान हुआ था। इस बार, दोपहर 1 बजे तक औसतन 33% वोटिंग हो चुकी है।
अब तक के मतदान आंकड़े (दोपहर 1 बजे तक)
- कुंदरकी: 41.01%
- मीरापुर: 36.77%
- कटेहरी: 36.54%
- करहल: 32.29%
- मझवां: 31.68%
- सीसामऊ: 28.50%
- खैर: 28.80%
- फूलपुर: 26.67%
- गाजियाबाद: 20.92%
कुंदरकी सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, जबकि गाजियाबाद में मतदान सबसे कम रहा।
प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों की टक्कर
करहल में सपा से तेज प्रताप यादव, बीजेपी से अनुजेश यादव और बसपा से अविनाश शाक्य मैदान में हैं। मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर सपा के हाजी रिजवान और बीजेपी के रामवीर सिंह ठाकुर के बीच मुकाबला है।
मीरापुर में सपा की सुम्बुल राणा, रालोद की मिथलेश पाल और बसपा की शाहनजर के बीच दिलचस्प टक्कर है। सीसामऊ सीट पर सपा के नसीम सोलंकी और बीजेपी के सुरेश अवस्थी आमने-सामने हैं।
कटेहरी सीट पर सपा से शोभावती वर्मा, बीजेपी से धर्मराज निषाद और बसपा से अमित वर्मा चुनावी रण में हैं। इसी तरह गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा, सपा के राज सिंह जाटव और बसपा के पीएन गर्ग के बीच मुकाबला जारी है।
राजनीतिक मायने
यूपी के इन उपचुनावों को सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी सपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ये नतीजे न सिर्फ 2027 के विधानसभा चुनावों की दिशा तय करेंगे, बल्कि 2024 के लोकसभा चुनावों पर भी असर डाल सकते हैं।
हिंदी न्यूज़ पढने के लिए यहाँ क्लिक करे – Samastipur News
इन उपचुनावों ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी गर्मी बढ़ा दी है। हर पार्टी अपनी-अपनी सीटें बचाने और नए किले फतह करने की जद्दोजहद में जुटी है। अब देखना यह होगा कि जनता का जनादेश किसके पक्ष में जाता है।
लेटेस्ट न्यूज़ जाने के लिए हमारे वेबसाइट Pune Colleges के साथ जुड़े रहे!