Dizre को टक्कर देने आ रही है New Honda Amaze Car, बस जल्द होगी लॉन्च, ये रहा कार का धांसू लुक

By
On:
Follow Us
punecolleges

New Honda Amaze Car 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च की जाएगी। इस गाड़ी की टक्कर मारुति सुजुकी नई डिजायर से रहेगी। कंपनी ने इस बार इस कार में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में अनेक बदलाव किया है। वही इस बार होंडा पूरी तरीके से इस कार को मार्केट में उतारने की तैयारी में है। इस गाड़ी का टीजर सामने आ चुका है‌।

ऐसे में होंडा की इस तगड़ी फीचर्स वाली गाड़ी के सभी फीचर्स, कीमत तथा स्पेसिफिकेशंस से संबंधित लगभग संपूर्ण जानकारी को आज हम इस लेख में जानेंगे। अमेज की नए मॉडल की कार में पुराने मॉडल की तुलना में अनेक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। संभावित फीचर्स तथा विस्तार से चलिए इस कार के बारे में जानकारी को जानते हैं।

New Honda Amaze

होंडा अमेज कि अब तक दूसरी जेनरेशन वाली कार जारी हो चुकी है जिसके बाद में अब तीसरी जेनरेशन वाली होंडा अमेज कार लॉन्च की जाएगी। मिलने वाली सूचनाओं के अनुसार लंबे समय से कंपनी के द्वारा New Honda Amaze के ऊपर काम किया जा रहा है। नई अमेज कार पुराने मॉडल की तुलना में एडवांस लेवल की डिजाइन और टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ में मार्केट में आ सकती है।

होंडा अमेज की इस नई कार को लॉन्च करते समय कंपनी इसके सभी फीचर्स का खुलासा भी करेगी। इस गाड़ी में बड़ा इंटरफेयरमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है क्योंकि मौजूदा होंडा अमेज के मॉडल में 7 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अब आने वाले इस न्यू मॉडल में 8 इंच की यूनिट हो सकती है।

New Honda Amaze Features

अपकमिंग New Honda Amaze Car के कंपनी अलग-अलग वेरिएंट जारी कर सकती है। जिनमें फीचर्स अलग-अलग देखने को मिल सकते है। वायरलेस फोन चार्जर, स्पीकर्स, रियर AC वेंट, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 12V पावर आउटलेट, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे बेहतरीन फीचर्स पुराने मॉडल से बेहतर इस नए मॉडल में लगाए जा सकते है।

मौजूदा होंडा की अमेज में पहले ही अच्छा स्पेस दिया गया था जिससे की 5 व्यक्ति आसानी से इस कार में ट्रैवल कर रहे थे और आज भी कर रहे हैं और अब उम्मीद लगाई जा रही है कि इससे भी ज्यादा स्पेस इस Upcoming New Honda Amaze में मिल सकते है।

New Honda Amaze Price

इस कार की कीमत को लेकर अभी अधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी ग्राहकों के लिए जारी नहीं की गई है। लेकिन अनुमान है कि इस कार को 7 लाख रुपए के अंदर जारी किया जा सकता है। इस कार को लेकर उम्मीद है कि कार की कीमत इस प्रकार से रखी जाएगी की सभी ग्राहक बिना किसी समस्या के आसानी से कार को खरीद सके। वही कीमत के मामले में कंपनी ग्राहकों को नाराज नहीं करेगी।

अगर कंपनी इस गाड़ी के अलग-अलग वेरिएंट जारी करती है तो ऐसे में कीमत अलग-अलग रहेगी। साथ ही कुछ फीचर्स में बदलाव हो सकता है। जैसे की मारुति सुजुकी के अलग-अलग वेरिएंट जारी किए गए हैं और उसके फीचर्स में भी कुछ बदलाव किया गया है ठीक उसी प्रकार इस गाड़ी में भी हो सकते हैं।

New Honda Amaze Safety

फिलहाल जो भी नई-नई गाडियां लांच की जा रही है उन सभी में सिक्योरिटी को देखते हुए 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं। और अमेज के पुराने मॉडल में भी 6 एयरबैग ही उपलब्ध करवाए गए थे लेकिन यह सभी वेरिएंट में नहीं थे बल्कि कुछ ही वेरिएंट में थे। और अब इस नए मॉडल की नई कार में 6 एयरबैग होने की पूरी संभावना है।

किसी भी गाड़ी में सिक्योरिटी के लिए एयरबैग बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ग्राहकों की सिक्योरिटी को देखते हुए कंपनी एयरबैग की सुविधा गाड़ी में जरूर उपलब्ध करवाती है। एयरबैग की वजह से दुर्घटना के समय बचाव होता है।

New Honda Amaze की महत्वपूर्ण जानकारी

New Honda Amaze Car के सभी फीचर्स, इंजन, कीमत, डिजाइन आदि को लेकर विस्तार से ऑफिशियल रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। एक बार जैसे ही ऑफिशियल रूप से जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी उसके बाद में वह संपूर्ण जानकारी भी आगे आपको इसी वेबसाइट पर बता दी जाएगी।

निष्कर्ष

Honda Amaze Car को भी अन्य गाड़ियों की तरह ही अच्छा रिस्पांस मिल सकता है। ग्राहकों के द्वारा अनेक उम्मीदें इस गाड़ी से लगाई जा रही है। जैसे ही इस गाड़ी को लांच कर दिया जाएगा उसके बाद में अलग-अलग शोरूम पर यह गाड़ी उपलब्ध हो जाएगी और कोई भी व्यक्ति इस गाड़ी को आसानी से खरीद सकेंगे ध्यान रहे फिलहाल इस गाड़ी को लेकर अनेक खुलासे करने बाकी हैं जो कि जल्द किए जाएंगे।

For Feedback - punecollegesweb@gmail.com
punecolleges

Leave a Comment